जान पर भारी यह महामारी
बहुत संयम और सतर्कता से एक बार फिर से इस को हराया जा सकता है डॉक्टर,पुलिस हॉस्पिटल के हर एक कर्मचारी हर समय कोरोना काल के सम्मुख होकर हमारी आपकी रक्षा कर रहे हैं। जीवन का मोल आप तभी समझ सकते हैं जब आपका कोई अजीज इस लड़ाई में सबसे आगे खड़ा हो ( डॉक्टर पुलिस के रूप में) ऐसी अवस्था में रात की नींद उड़ जाती है हर घड़ी यही डर लगता है कि कहीं फोन बजे और यह सूचना ना आए कि यार मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है कोरोना से लड़ने के लिए और इस हालात से निपटने के लिए कोई तैयारी नहीं की गई हालात आपके सामने है हालात क्या है इसका तजुर्बा भी किसी को है नहीं ईश्वर करें तजुर्बा हो भी ना अपनी जान की कीमत समझिए आपकी जान को बचाने के लिए किसी और की जान भी गांव पर रहती है हर वक्त और जान अनमोल होता है जैसे भी करनी है उपाय करिए इस महामारी से बचिए और बचाइए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करिए मास्क लगाइए क्योंकि चुनाव और कुंभ जैसे आयोजन का हिस्सा आप नहीं है।
यह बुरी तस्वीर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के श्मशान घाट की है 🙏💐😷
Comments
Post a Comment